एक माह पूर्व वह मनकडीहा अपने घर आया था. उसके लापता होने के बाद परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. इससे परिजन चिंतित हैं. सोमवार को पूर्व मुखिया ने देवरी थाना में आवेदन देकर पुलिस से पुत्र की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. कहा है कि वह पिछले माह वह शादी समारोह में भाग लेने मनकडीहा आया था.
रोज सुबह मॉर्निंगवाक करने जाता था नितेश
प्रतदिन सुबह पौने चार बजे नितेश मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निलकता था, और साढ़े छह बजे तक वापस लौट आता था. रविवार को भी वह घूमने के लिए निकला, लेकिन काफी देर तक लौट कर नहीं आया. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गयी. रविवार-सोमवार को खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है