बुधवार की शाम तेज बारिश व वज्रपात से देवरी प्रखंड के दो अलग-अलग गांवों में चार माह की मासूम सहित दो बच्चियों की मौत हो गयी, वहीं अन्य तीन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार पहली घटना भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के अडवारा गांव में घटी. यहां घर के अंदर सो रही मां-बेटी वज्रपात की चपेट में आ गयीं. इससे अडवारा गांव के मंटू ठाकुर की चार माह की बेटी मिष्टी कुमारी की मौत हो गयी, वहीं उनकी पत्नी निशु देवी घायल हो गयी. जानकारी के मुताबिक बुधवार को निशु देवी अपने चार माह की बच्ची के साथ घर के अंदर सो रही थी, इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात की घटना हुई. इस घटना निशु देवी व उनकी पुत्री बेहोश हो गयीं. दोनों को उपचार के लिए चतरो स्थित निजी चिकित्सा केंद्र पर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मिष्टी को मृत घोषित कर दिया गया. निशु देवी को उपचार के बाद होश में लाया गया. दूसरी घटना हीरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया ठाकुर टोला में हुई. बैरिया में वज्रपात से 16 वर्षीय किशोरी रजिया खातून की मौत हो गयी. इस घटना में एक अन्य किशोरी व एक महिला घायल हो गयी. जानकारी के मुताबिक बैरिया ठाकुर टोला निवासी मुमताज अंसारी की पुत्री रजिया खातून बुधवार की शाम घर आ रही थी. इसी दौरान वज्रपात हुई. इस घटना में रजिया खातून (16 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं इसी गांव के जगदीश पंडित की पत्नी सोनिया देवी (35 वर्ष) व निजामुद्दीन अंसारी की पुत्री फातमा खातून (17 वर्ष) घायल हो गयी. दोनों घायलों का उपचार निजी स्तर पर करवाया गया. सूचना पर बैरिया के पंचायत समिति सदस्य अविनाश सिंह ने पीड़ितों का हाल जाना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है