रक्त केंद्र के सफाई कर्मी राकेश हाड़ी ने पहली बार रक्तदान किया. इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया. प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने कहा कि जिले में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को हर माह लगभग 700 यूनिट रक्त की जरूरत पड़ती है. रक्तदाताओं की कमी के कारण ऐसे बच्चों को परेशानी होती है. इसी को देखते हुए शिविर लगाया गया.
14 मई को स्कॉलर बीएड कॉलेज में भी लगेगा शिविर
शिविर के संयोजक व प्रेस क्लब के महासचिव अरविंद कुमार ने रक्तदान करने वाले पत्रकार साथियों का आभार जताया. कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के माध्यम से ही थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के साथ अन्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की व्यवस्था की जाती है. इसी के तहत 14 मई को स्कॉलर बीएड कॉलेज में भी वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर को सफल बनाने में डॉ शोहेल अख्तर, संत कुमार, मो शोहेल, रंजीत कुमार, प्रभात सिन्हा, बिनोद शर्मा, सुरेंद्र यादव आदि सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है