नगर निगम के प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने बताया कि शहरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाटर एटीएम चालू कराने को लेकर निविदा की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. गिरिडीह की एक एजेंसी को इसका कार्य दिया गया है. प्रारंभ में दो स्थानों पर वाटर एटीएम चालू किया जायेगा.
एक रुपये लीटर के रेट में मिलेगा ठंडा पानी
वाटर एटीएम से एक रूपया लीटर शीतल जल मिलेगा. एजेंसी को नया मशीन स्टॉल करना है. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र अवस्थित सात वाटर एटीएम है, जिसमें से फिलहाल दो चालू होगा. इसके बाद शेष पांच को भी चालू कराया जायेगा. श्री लायक ने बताया कि एजेंसी को जल्द से जल्द वाटर एटीएम को चालू कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि निविदा प्रक्रिया के तहत अधिकत्तम बोली लगाकर संबंधित एजेंसी ने निगम में साढ़े तीन लाख रूपया जमा कराया है. इसके लिए उसे प्रत्येक माह भाड़ा जमा करना है. पीपीई मोड में यह संचालित होगा.2017-18 में खोले गये थे सात वाटर एटीएम
बता दें कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में गिरिडीह शहरी क्षेत्र में सात वाटर एटीएम खोले गये थे. उस वक्त रांची के एक एजेंसी को कार्य दिया गया था. कुछ दिनों तक सामान्य रूप से चलने के बाद यह धीरे-धीरे बंद हो गया. इस नीमित इसे चालू कराने के लिए प्रयास तो किये गये, परंतु इसका फलाफल नजर नहीं आया. वर्तमान में नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने गर्मी को ध्यान में रखते हुए शहरवासियों की सुविधा को लेकर वाटर एटीएम को चालू कराने का प्रयास प्रारंभ किया है.वाटर एटीएम से गर्मी में मिलेगी सुविधा
इधर, शहरवासियों का कहना है कि अगर सही तरीके से वाटर एटीएम की मॉनिटर्रिंग की जाय तो लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. चूंकि गिरिडीह शहर में ना सिर्फ शहर के लोग बल्कि प्रखंडों से भी लोग आते हैं. उनलोगों को सस्ते दर पर शुद्ध पेयजल का लाभ मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है