शनिवार को गिरिडीह के बिरनी प्रखंड के बरहमसिया पंचायत अंतर्गत जटाडीह में वज्रपात की चपेट में आकर सदीक अंसारी की मौत हो गयी. वहीं सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह पंचायत अंतर्गत पंदनाटांड़ के जंगल में जानवर चराने गये मथुरा मांझी की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी.
Giridih Weather: मवेशियों को चराने जंगल गये थे 70 वर्षीय मथुरा मांझी
सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह पंचायत अंतर्गत पंदनाटांड़ के जंगल में जानवर चराने गए एक वृद्ध की वज्रपात से मौत हो गयी. घटना शनिवार की शाम लगभग पांच बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार पंदनाटांड़ गांव निवासी 70 वर्षीय मथुरा मांझी घर से लगभग 3 बजे अपने जानवरों को चराने के लिए जंगल की ओर गए थे. शाम को लगभग 5:00 बजे तेज गर्जन तथा वर्ष प्रारंभ हो गयी. जानवरों के साथ वह अपने घर लौटने लगा. इसी क्रम में वज्रपात होने से वह गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए. इसकी जानकारी अन्य सहयोगियों द्वारा परिवार के अन्य सदस्यों को दी गयी. घटनास्थल पर परिजन पहुंचे तथा घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिया लाया जा रहा था. इस बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना से परिजनों में मातम छा गया. मृतक के पोता प्रेमचंद टूडू ने बताया कि मृतक मथुरा मांझी का चार पुत्र था. जिसमें एक की मौत पहले ही हो चुकी है. घटना के बाद शव को परिजन अपने साथ घर ले गये.
बिरनी में अस्पताल ले जाते समय हुई एक की मौत, दूसरा गंभीर
बिरनी प्रखंड के बरहमसिया पंचायत अंतर्गत जटाडीह में सदीक अंसारी के गोहाल पर शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे बज्रपात होने से एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक घायल हो गया. ग्रामीणों ने दोनों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ताज उद्दीन ने देखते ही एक युवक को मृत घोषित कर दिया. दूसरा घायल युवक का इलाज कर उसे सदर अस्पताल गिरीडीह रेफर कर दिया. मृतक की पहचान सिमराढाब निवासी चरक साव का 25 वर्षीय पुत्र छोटू साव उर्फ बहरा है जबकि घायल पूरन महतो का 28 वर्षीय पुत्र विकास वर्मा है. दोनों परिजन को सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच कर शव व घायल युवक को देखते ही दोनों के परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रविवार सुबह सदर अस्पताल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है