सरकारी आदेशानुसार सरकारी शराब दुकानों पर रोक लगा दी गयी हैं. सभी दुकानें अगले आदेश तक सील ही रहेंगी. सरकारी आदेश के तहत बुधवार को धनवार प्रखंड में संचालित सभी सरकारी शराब दुकानों को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार जिला उत्पाद प्रशासन ने स्थानीय एसडीओ अनिमेष रंजन, सीओ गुलजार अंजुम, बीडीओ देवेंद्र कुमार, जिला उत्पाद विभाग के डिपो मैनेजर विवेक जायसवाल, अमीश कुमार पंडित के साथ मिलकर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के धनवार, खोरीमहुआ, डोरंडा, घोड़थंभा समेत सभी सरकारी शराब दुकानों को बंद करवा दिया. संयुक्त टीम द्वारा सभी दुकानों पर पहुंचकर सीलिंग की प्रक्रिया पूरी की गयी. इस दौरान दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया कि बिना आदेश के कोई भी दुकान नहीं खोली जाये. कहा गया कि आदेश की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक उच्च स्तर से कोई नया निर्देश प्राप्त नहीं होता, तब तक सभी सरकारी शराब दुकानों पर ताला लगा रहेगा. प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी तत्काल प्रशासन को देने को कहा है. अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन और उत्पाद विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.
बीडीओ ने किया शराब दुकान को सील
गावां बाजार स्थित बजरंग बली मंदिर के सामने संचालित सरकारी खुदरा शराब की दुकान को बुधवार को हैंडओवर लेते हुए सील कर दिया गया. बीडीओ महेंद्र रविदास व उत्पाद अवर निरीक्षक रवि रंजन की उपस्थिति में दुकान सील की गयी. बताया गया कि प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से संचालित खुदरा उत्पाद दुकानों का जेएसबीसीएल को हैंडओवर करने के समय भौतिक सत्यापन भी किया गया. इस क्रम में सेल एवं डिपोजिट की राशि का सत्यापन किया. बीडीओ ने बताया कि फिलहाल शराब की बिक्री बंद रहेगी. मद्य निषेध विभाग के आदेश पर बिक्री शुरू होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है