22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: पांच दिन बाद गावां पहुंचा अनाज, झामुमो ने किया विरोध, 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम

Giridih News: गिरिडीह से गावां एफसीआई गोदाम के लिए चला जनवितरण का अनाज चार दिनों बाद गावां पहुंचने के मामले में गठबंधन के नेताओं ने जमकर हंगामा किया.

अनाज लदा ट्रक संख्या एनएल-01-एए-9797 बीते 30 अप्रैल को गिरिडीह से गावां के लिए चला था. उक्त ट्रक लंगटा बाबा कॉलेज स्थित एक होटल के पीछे पिछले तीन दिनों से खड़ा था. वहां के स्थानीय समाजसेवियों ने इस बाबत पूछताछ की तो पता चला कि यह अनाज गावां के लिए निकला है. इसके बाद लोग जब वहां जुटने लगे तो ड्राइवर ट्रक लेकर गावां की ओर चल दिया. बाद में सूचना पर रविवार की रात्रि झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, कांग्रेस नेता रणधीर चौधरी, मरगूब आलम आदि जब ट्रक चालक से पूछताछ करने लगे तो चालक ने संतोषप्रद जवाब नही दिया. इसके बाद ट्रक को खाली करने से रोक दिया गया. सोमवार को पुनः गठबंधन के नेता व कार्यकर्ता गावां एफसीआई गोदाम के पास पहुंचकर विरोध प्रकट किया. वहीं इसकी जांच की मांग की.

30 अप्रैल को ही गिरिडीह से चला था ट्रक

मौके पर उपस्थित झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह एवं कांग्रेस नेता मरगूब आलम ने कहा कि उक्त ट्रक 30 अप्रैल को ही गिरिडीह से चला था, जबकि उसे रास्ते में ही रोककर रखा गया. इससे साफ पता चलता है कि ट्रक में लदे चावल को कालाबाजारी की योजना बनाई गई थी. पूर्व में इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है. आखिर किस परिस्थिति में चार दिनों तक सरकारी अनाज को होटल के पास रोककर रखा गया. इसकी जांच होनी चाहिए. कहा कि वरीय अधिकारी अगर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं करते हैं तो गठबंधन की ओर से धरना व उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

शादी में चला गया था चालक, इसलिए हुआ विलंब : गोदाम प्रबंधक

मामले में गोदाम प्रबंधक नियाजुद्दीन ने कहा कि चालक के द्वारा बताया जा रहा है कि वे शादी में भाग लेने चले गए थे. इस कारण आने में विलंब हुआ. कहा कि मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel