देवरी जेएसएफसी गोदाम में अगस्त माह का खाद्यान्न उपलब्ध होने के बाद शनिवार से देवरी की पीडीएस दुकानों तक पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया. इससे विभागीय व्यवस्था की पोल देवरी में खुलती नजर आ रही है. इस संबंध में गिरिडीह के उपायुक्त व जिला खाद्यान्न विभाग द्वारा घोषणा की गयी थी कि केवल जून माह में राशन कार्डधारियों के बीच जून, जुलाई व अगस्त माह का राशन वितरण किया जाएगा. घोषणा के अनुरूप एक से 15 जून तक जून व जुलाई माह का तथा 15 से 30 जून तक माह अगस्त का राशन वितरण करना सुनिश्चित किया गया था, लेकिन उक्त आदेश को विभागीय अधिकारी व जिला परिवहन अभिकर्ता की कथित लापरवाही के कारण 27 जून तक अगस्त महीने का राशन देवरी जेएसएफसी को उपलब्ध नहीं करवाया गया था. इससे विभागीय आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाने जैसी बातें परिलक्षित हो रही हैं. जेएसएफसी गोदाम के सहायक प्रबंधक ऋषिकांत कुमार ने बताया कि अगस्त महीने का खाद्यान्न बाजार समिति गिरिडीह से शनिवार को देवरी गोदाम में राशन का पहुंचाव होते ही भेलवाघाटी पंचायत के सभी डीलरों की दुकानों तक पहुंचाकर दिया गया है. राशन का आंवटन होते ही अन्य पंचायतों में उसे भेज दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है