24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बाल मित्र ग्राम कारवां को दिखायी गयी हरी झंडी

Giridih News :बाल अधिकारों और सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जन-जागरूकता के उद्देश्य से करुणामय बाल मित्र ग्राम कारवां का भव्य शुभारंभ शनिवार को गिरिडीह जिला समाहरणालय परिसर से किया गया. बाल अधिकारों के लिए कार्यरत संस्था कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के द्वारा इस जागरूकता अभियान को चलाया जा रहा है.

देवरी, तिसरी और गावां प्रखंड के 60 गांवों में एक माह तक चलेगा जागरूकता अभियान

बाल अधिकारों और सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जन-जागरूकता के उद्देश्य से करुणामय बाल मित्र ग्राम कारवां का भव्य शुभारंभ शनिवार को गिरिडीह जिला समाहरणालय परिसर से किया गया. बाल अधिकारों के लिए कार्यरत संस्था कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के द्वारा इस जागरूकता अभियान को चलाया जा रहा है. महाराष्ट्र से चलकर अब झारखंड तथा यहां के बाद राजस्थान में जागरूकता संदेश फैलाने का कार्य करुणामय बाल मित्र ग्राम कारवां के तहत किया जा रहा है. करुणामय बाल मित्र ग्राम कारवां को डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ विमल कुमार, डीडीसी स्मृता कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह एक माह तक देवरी, तिसरी और गावां प्रखंड के 60 से अधिक गांवों में भ्रमण कर बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल दुर्व्यापार, नशा, घरेलू हिंसा तथा अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जनजागरूकता फैलाएगा. शुभारंभ समारोह के दौरान महाराष्ट्र से चलकर आई नाटकशाला की टीम ने नाटक का मंचन भी किया. विदित हो कि नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित, भारत के गौरव कैलाश सत्यार्थी के नेतृत्व में करुणामय समाज निर्माण के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से करुणामय बाल मित्र ग्राम कारवां दिनांक 10 मार्च 2025 को पुणे जिले के शिरूर प्रखंड से इस कारवां का शुभारंभ सुमेधा कैलाश द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. जहां 40 दिनों में कुल 80 गावों से होकर 3500 किमी से अधिक यात्रा तय करते हुए झारखंड के कोडरमा पहुंची जहां जिला में 25 दिनों यात्रा के दौरान कुल 50 अति सुदूरवर्ती गावों में जन -जन तक बाल अधिकार के प्रति जागरूकता विस्तार किया इसके पश्चात अब यह करुणामय बाल मित्र ग्राम कारवां गिरिडीह जिला पहुंची है. मौके पर बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार, बाल कल्याण समिति के सचिव पूजा सिन्हा, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन से सुरेंद्र पंडित, संदीप नयन, उदय राय, राजू सिंह तथा नाटकशाला की टीम तथा अन्य प्रतिभागी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel