प्रखंड के पुनीडीह में आयोजित पांच दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का समापन पूर्णाहूति के साथ हुआ. इसके पूर्व श्रद्धालुओं ने दिनभर यज्ञ परिसर में अनुष्ठान होते रहे. हवन-पूजन, पूर्णाहूति, आरती और स्तुति के साथ यज्ञ का समापन किया गया. इसके बाद महाभंडारा हुआ. इधर, रविवार की रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत पूर्व जिप सदस्य अर्जुन बैठा ने किया. भक्ति जागरण कार्यक्रम में जॉली छाबड़ा व उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर श्रद्धालुओं मंत्रमुग्ध कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है