रुक-रुककर हुई बारिश से शहर में कम निकले लोग, खेतों में रौनक
गिरिडीह जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में शनिवार को अचानक शुरू हुई झमाझम बारिश से जनजीवन थोड़े समय के लिए अस्त-व्यस्त हो गया. हालांकि यह बारिश कुछ ही देर के लिए रही, लेकिन रुक-रुक कर हल्की फुहारें गिरती रहीं जिससे लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली. बारिश के कारण कुछ देर के लिए शहर के बाजारों में सन्नाटा पसर गया. राहगीर भी बारिश से बचने के लिए इधर-उधर छिपते नजर आये. हालांकि जैसे ही बारिश थमी, बाजारों में फिर से चहल-पहल लौट आयी. दुकानदारों ने बताया कि अचानक बारिश होने से ग्राहक कम हो गए थे, लेकिन बारिश रुकते ही बाजार में फिर से रौनक लौट आई. वहीं आम लोगों ने भी कहा कि भले ही बारिश थोड़ी देर के लिए हुई, लेकिन इसने गर्मी से राहत जरूर दी. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक गिरिडीह में इसी तरह रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है