22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: प्रभारी प्रधानाध्यापक ने शिक्षक पर लगाये कई गंभीर आरोप

Giridih News: उर्दू मध्य विद्यालय बुलाकी रोड गिरिडीह की प्रभारी प्रधानाध्यापिका शगुफ्ता परवीन ने डीसी को एक ज्ञापन सौंपा है.

Giridih News: उर्दू मध्य विद्यालय बुलाकी रोड गिरिडीह की प्रभारी प्रधानाध्यापिका शगुफ्ता परवीन ने डीसी को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में उन्होंने विद्यालय के एक शिक्षक पर कई आरोप लगाये हैं. कहा कि 30 मार्च, 2025 को उन्हें विद्यालय का प्रभार दिया गया. प्रभार के बाद से ही विद्यालय संचालन में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उक्त शिक्षक द्वारा लगातार विद्यालय के संचालन में बाधा डाला जाता रहा है. वह न तो ठीक से कक्षा संचालन करते हैं, न ही विद्यालय के किसी कार्य में सहयोग करते हैं. पढ़ाने के नाम पर छात्र-छात्राओं को बेल्ट से इस कदर मारते हैं कि बच्चे बेहोश हो जाते हैं, कभी नाक से खून आ जाता है. साथ ही अभिभावकों को कॉल करके स्कूल में हंगामा और गाली गलौज करते हैं. कई बार अभिभावकों एवं छात्राओं ने मौखिक एवं लिखित शिकायत भी की है. यहां तक कि कुछ अभिभावकों ने टीसी की मांग की है एवं एक अभिभावक टीसी भी ले चुके हैं. उन्होंने इसकी सूचना प्रबंधन समिति, वार्ड पार्षद एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को भी समय-समय पर दी है. कई बैठक होने के बाद भी उक्त शिक्षक के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया है. 21 एवं 22 जुलाई को तबीयत खराब रहने पर अवकाश लेते हुए उक्त शिक्षक को प्रभार दिया, लेकिन मंगलवार को वे विद्यालय में झगड़ा कर एमडीएम नहीं बनने दे रहे थे. इसकी सूचना रसोईया, संयोजिका आदि ने उन्हें फोन पर दी. ऐसी परिस्थिति में विद्यालय संचालन करने में मुझे बहुत कठिनाई हो रही है. उन्होंने डीसी से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने इसकी प्रतिलिपि डीएसइ को भी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel