प्रधानाध्यापिका ने कहा है कि 13 मई को वे निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचकर शिक्षण कार्य कर रही थी. इस दौरान कुरूमटांड़ गांव के सुभाष सिंह, मीरा कुमारी, अनिल सिंह, बिनोद सिंह, अभय सिंह, बिनोद सिंह, राहुल सिंह, महेश सिंह, सचिन सिंह, सुषमा सिंह, बिनय सिंह समेत लगभग एक दर्जन लोग विद्यालय में आये और हमला कर दिया. लोगों ने मोबाइल छीन लिया और गला दबाने का प्रयास किया. इन लोगों ने हो हंगामा कर विद्यालय में पठन पाठन व सरकारी कार्य को प्रभावित किया है. विद्यालय में पदस्थापित कंप्यूटर शिक्षक अभिषेक मिश्रा को धमकी भी दी. दो दिन बाद भी ग्रामीणों का एक जत्था विद्यालय पहुंचा और स्कूल में शिक्षण कार्य को प्रभावित किया. आरोपियों ने विद्यालय का शौचालय क्षतिग्रस्त कर दिया. बच्चों को धमकाया, इस कारण बच्चे डरे हुए हैं.
क्या कहते हैं स्थानीय ग्रामीण
विद्यालय पोषक क्षेत्र के ग्रामीण अनूप सिंह, मीरा कुमारी, अभय सिंह, बिनोद सिंह व राहुल सिंह ने कहा कि विद्यालय की सचिव सबिता मिश्रा ने स्कूल को अपना पारिवारिक विद्यालय बना दिया है. कंप्यूटर शिक्षक अभिषेक मिश्रा प्रधानाध्यापक का बड़ा पुत्र है. एक साजिश के तहत विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षक के रूप में उसका चयन करा लिया है, जबकि पोषक क्षेत्र में कई कंप्यूटर शिक्षकों के रहने के बाद भी उनका चयन नहीं किया गया और नेट कंपनी से तालमेल कर अपने बेटे का चयन करा लिया. इसकी जानकारी वेने आये, तो यहां प्रधानाध्यापक उग्र हो गयी और धमकाने लगी. कहा कि सभी को मुकदमे में फंसा दूंगी. अब होगी आरपार की लड़ाई. अधिकार के लिए जेल जाना पड़े, तो वह तैयार हैं. गर्मी छुट्टी के बाद इसके खिलाफ आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है