सिरसिया ले ड्यूटी पर भरकट्टा जा रहे डॉ अभिषेक भारद्वाज
मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघमारा में गुरुवार को हुई दुर्घटना में सिरसिया निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ अभिषेक भारद्वाज की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार डॉ भारद्वाज बाइक से भरकट्टा स्थित एक चिकित्सीय कैंप में ड्यूटी के लिए जा रहे थे, तभी बाघमारा के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डॉ भारद्वाज की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो सदल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और चालक को भीड़ से बचाकर हिरासत में लिया. पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. उनकी चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
मृतक के बहनोई आशीष कुमार की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. आशीष ने कहा है कि उन्हें सूचना मिली कि उनके साले डॉ अभिषेक भारद्वाज सुबह करीब 10:30 बजे भरकट्टा कैंप जा रहे थे, तभी बाघमारा के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. मुफस्सिल थाना पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ भी कर रही है.हीरोडीह में वाहन ने वृद्ध को कुचला
हीरोडीह थाना क्षेत्र के हीरोडीह गांव के 60 वर्षीय एक वृद्ध गुरुवार को ठेला पर सब्जी बेचते हुए जा रहे थे. इसी बीच कोदंबरी जोड़ा मंदिर के निकट एक वाहन ने वृद्ध को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है