26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: डॉक्टर्स-डे पर रेडक्रॉस में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

Giridih News: डॉक्टर्स दिवस व चार्टर्ड अकाउंटेंट के अवसर पर गिरिडीह रेडक्रॉस भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि रेडक्रॉस के अध्यक्ष सह उपायुक्त रामनिवास यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष सह एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते उपस्थित थे.

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत व सम्मान के साथ की गयी. डीसी श्री यादव ने उपस्थित चिकित्सकों व चार्टर्ड अकाउंटेंट को बधाई देते हुए कहा कि दोनों ही लोग समाज के अभिन्न अंग हैं. उन्होंने गिरिडीह रेड क्रॉस की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि इतनी कम सेवा शुल्क में आधुनिक फिजियोथेरेपी व ओपीडी सेवा उपलब्ध कराना काबिले तारीफ है. उन्होंने रेडक्रॉस की सेवाओं को जन जन तह पहुंचाने की अपील समाज के अन्य लोगों से भी की. एसडीएम ने रेडक्रॉस की सेवाओं और सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि नयी टीम के सदस्यों के जज्बे ने रेड क्रोस भवन की तस्वीर बदल दी है. उन्होंने रेडक्रॉस परिसर में ब्लड बैंक निर्माण की दिशा में शीघ्र पहल करने की भी बात कही.

फिजियोथेरेपी सेंटर में मशीन लगाने में सहयोग करनेवाले सीए संगठन के सदस्यों का जताया आभार

इसके पूर्व स्वागत भाषण में रेडक्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार ने सेवा दे रहे चिकित्सकों के साथ रेडक्रॉस फिजियोथेरेपी सेंटर में आधुनिक मशीनों को लगाने में आर्थिक सहयोग करनेवाले चार्टर्ड अकाउंटेंट संगठन के सदस्यों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने रेडक्रॉस भवन में संचालित सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान रेडक्रॉस में सेवा दे रहे वरीय चिकित्सक डॉ जीसी सिन्हा, डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ ओमकार व डॉ विक्की को अतिथियों के हाथों शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. फिजियोथेरेपी सेंटर की मशीनों के लिए आर्थिक सहयोग करनेवाले चार्टर्ड अकाउंटेंट टीम को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सचिव विवेश जालान ने किया. मौके पर उप चेयरमेन चरणजीत सिंह सलूजा, कार्यकारिणी सदस्य मदनलाल विश्वकर्मा, सीए श्रवण केड़िया, विकास खेतान, प्रकाश कुमार दत्ता, डॉ रामरतन केड़िया, प्रमोद कुमार, दशरथ शर्मा, भोला प्रसाद गुप्ता, संजीव कपिसवे समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel