बिरनी प्रखंड के बरहमसिया गांव में सरकारी गैरमजरूआ जमीन पर घर बनाने की सूचना पर बुधवार सीओ संदीप मधेसिया, थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, एसआइ प्रेमशंकर सिंह पुलिस बल के साथ बुधवार को गांव पहुंचे. सीओ के निर्देश पर मकान को ध्वस्त कर दिया गया. साथ ही अतिक्रमणकारियों को कड़ी हिदायत दी. कहा कि कहीं सरकारी खास गैरमजरूआ जमीन पर घर बनाया, तो टूटेगा. साथ ही एफआईआर भी दर्ज करायी जायेगी. सीओ ने कहा कि मौजा बरहमसिया के खाता 35, प्लॉट 238 में कुल रकबा 32 एकड़ सरकारी खास गैरमजरूआ जमीन है. बरहमसिया-कुबरीटांड़ के विनोद साव लमेक अन्य उक्त जमीन पर घर बना रहे थे. सूचना पर इसकी जांच की गयी. दो दिन पहले कार्य करने पर रोक लगायी गयी थी. इसके बाद भी राम हो रहा था. इसके बाद सीओ ने बन रहे मकान को ध्वस्त कर दिया. कहा कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है