28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: एक पखवाड़े में चार युवक की मौत, आधा दर्जन जख्मी

Giridih News: शादी का लगन शुरू होते ही सड़क दुर्घटना में इजाफा

शादी विवाह का लगन शुरू होते ही सड़क दुर्घटना की संख्या में इजाफा हुआ है. छह मई तक विभिन्न मुख्य मार्गों पर हुई सड़क दुर्घटना में चार युवक की मौत हो गयी. आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. देखा गया है कि अधिकतर लोग तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हैं, इसकी वजह से वे दुर्घटना का शिकार होते हैं. कई बार सड़क हादसों से हंसते खेलते परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ता है.

केस स्टडी – एक

18 अप्रैल की देर रात जमुआ कोडरमा मुख्य मार्ग पर बलेयडीह (धुरैता) स्थित जमुआ थाना क्षेत्र के पेटहंडी गांव निवासी 35 वर्षीय नरेश यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह अपने चार अन्य दोस्तों विकास यादव, रंजन यादव, मुकेश यादव व अरविंद यादव के साथ शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था. इसी क्रम में हुई सड़क दुर्घटना में नरेश यादव की मौत हो गयी. जबकि उसके चारों दोस्त घायल हो गये.

केस स्टडी – दो

जमुआ चितरडीह मुख्य मार्ग पर चंदा मोड़ के पास सोमवार दोपहर को जमुआ थाना क्षेत्र के पांडेयडीह के हरिहर पांडेय की 60 वर्षीय पत्नी लीलावती देवी को गिरिडीह से तिलैया स्टेशन जा रही बस ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गयी. परिजन जख्मी लीलावती को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह ले जा रहे थे, कि इसी क्रम में उसकी मौत हो गयी.

केस स्टडी- तीन

जमुआ कोडरमा मुख्य मार्ग पर कोदंबरी पेट्रोल पंप के निकट सोमवार की देर शाम दो बाइक में हुई सीधी टक्कर में एक युवक नीतीश कुमार राणा, पिता प्रयाग राणा, रेंबा के टोला नीमाटांड़ की मौत हो गयी, जबकि कोदंबरी गांव के विशाल राय, पिता रामकुमार राय और विकास राय, पिता गुलाब राय जख्मी हो गये.

केस स्टडी-चार

जमुआ विधानसभा क्षेत्र के पंचायत नावाडीह के सखैयबाद निवासी डीसी कार्यालय के गोपनीय शाखा के चालक हीरालाल प्रसाद वर्मा की पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

नशाखोरी और सुरक्षा नियमों की अवहेलना के कारण हो रही अधिकांश दुर्घटनाएं : थाना प्रभारी

सभी कांड में जमुआ व हीरोडीह पुलिस ने मृतक के परिजनों के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है. जमुआ के थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि शादी विवाह के उत्साह में नशीले पदार्थ का सेवन कर तेज गति से बाइक चलाने की वजह दुर्घटना का कारण बन चुकी है. हेलमेट युवा वर्ग के लोग नहीं पहनते हैं. कई मौके पर जागरूकता अभियान चलाया जा चुका है, इसके बावजूद बाइक वाले हेलमेट और चारपहिया वाहन के सवारी लोग सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel