गिरिडीह शहर के बोड़ो स्थित हवाई अड्डा रोड में डॉ ई अहमद मेमोरियल आइएमए भवन का उद्घाटन रविवार की संस्था के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह ने किया. स्टेट आइएमए के कोऑर्डिनेटर डॉ अजय कुमार सिंह व सचिव प्रदीप कुमार सिंह मौजूद थे. इसके बाद होटल अशोका इंटरनेशनल में एक्जीक्यूटिव कमेटी मीटिंग हुई. इसमें राज्य में चिकित्सा सेवा की पर समीक्षा की गई. आयुष्मान भारत के तहत किये गये इलाज के एवज में भुगतान नहीं होने पर चिंता जतायी गयी. कहा गया कि आयुष्मान भारत के तहत मरीज को जो लाभ मिलना चाहिए, वह अब नहीं मिल पा रहा है. इसका मुख्य कारण सरकार की ओर से पैसे का भुगतान नहीं होना है. डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड में आयुष्मान भारत का करोड़ों रुपये बकाया है. आयुष्मान भारत के तहत होनेवाले इलाज की राशि नहीं मिलने से कई अस्पताल बंद हो चुके हैं. कहा कि मरीजों से जुड़ी समस्या गंभीर होती है. गरीब आयुष्मान के तहत अपना इलाज कराते हैं, लेकिन पैसे का भुगतान नहीं होने से उनका इलाज नहीं हो पा रहा है. अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ डी तिवारी, डॉ बीएचपी राय, डॉ विद्याभूषण, डॉ अमिता राय, डॉ सतीश, डॉ एसके सिंह, डॉ पीएन झा, डॉ अशोक कुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉ दीपक कुमार, डॉ राजेश चंद्रा आदि मौजूद थे.
चिकित्सकों को आज किया जायेगा सम्मानित
डॉक्टर्स दिवस पर मंगलवार को रेडक्रॉस सोसाइटी में कार्यरत डॉक्टरों को सम्मानित किया जायेगा. इसकी जानकारी सोसाइटी के सचिव विवेश जालान ने दी. कहा कि फिजियोथेरेपी सेंटर में कुछ आधुनिक डिजिटल मशीनों की खरीद के लिए चार्टड एकाउंटेंट एसोसिएशन ले एक लाख की सहयोग राशि प्राप्त हुई थी. कल चार्टड एकाउंटेंट दिवस भी है. चार्टड एकाउंटेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ उनके प्रतिनिधियों को भी सम्मानित करने का कार्य किया जाना है. इस संक्षिप्त कार्यक्रम में सोसाअटी के अध्यक्ष सह उपायुक्त के साथ उपाध्यक्ष सह एसडीओ को भी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि कल के कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है