चार दिन पूर्व केंदुआगढ़ा-बारासोली जर्जर सड़क पर बिजलीबथान में गिर गयी थी गौरी
जर्जर सड़क एक महिला की मौत का कारण बन गयी. मामला मोतीलेदा पंचायत के केंदुआगढ़ा गांव का है. गौरी देवी (55) अपने पुत्र तेजो महतो के साथ चार दिन पूर्व बाइक से गिरिडीह जा रही थी. बिजलीबथान गांव के पास जर्जर सड़क के कारण उसके पुत्र ने अपना संतुलन खो दिया. बाइक के असंतुलित होने से गौरी गिर गयी और उसके सिर पर गंभीर चोट लगी. परिजनों ने उसका स्थानी स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद देवघर ले गये. देवघर में भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे रिम्स रांची ले जाया गया, जहां उसने बुधवार की शाम दम तोड़ दिया. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाया गया. इसके हाद उसका अंतिम संस्कार किया गया. घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है. मालूम रहे कि केंदुआगढ़ा-बारासोली मुख्य सड़क की स्थिति खराब है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. सड़क से निकला बोल्डर जानलेवा साबित हो रहा है. बारिश होने सड़क में बने गड्ढे तालाब में बदल गया है. प्रतिदिन लोग इस सड़क पर गिरकर घायल हो रहे हैं. ग्रामीणों ने विभाग से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है