Giridih News : इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने गुरुवार को गर्मी को देखते हुए सिविल कोर्ट परिसर में एक वाटर कूलर स्थापित किया. इससे कोर्ट परिसर में आने-जाने वाले लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध हो सकेगा. इसका उद्घाटन प्रधान जिला न्यायाधीश एके पांडेय व क्लब की अध्यक्ष सोनाली तर्वे ने किया. कार्यक्रम का आयोजन पीडीसी पूनम सहाय की देखरेख में हुआ. मौके पर क्लब की सचिव राखी झुनझुनवाला, सदस्य मनीषा कपिस्वे, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, सचिव चुन्नूकांत, अजय सिन्हा, दशरथ प्रसाद, दिनेश राणा, राजीव सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है