26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :औद्योगिक संस्थानों में इंस्टॉल करायें इएसपी मशीन : डीसी

Giridih News :समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला पर्यावरण समिति के अध्यक्ष सह डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में डीसी ने पूर्व की बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों के पालन की विस्तृत समीक्षा कर कई निर्देश दिये.

जिला पर्यावरण समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला पर्यावरण समिति के अध्यक्ष सह डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में डीसी ने पूर्व की बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों के पालन की विस्तृत समीक्षा कर कई निर्देश दिये. कहा कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर डिस्प्ले बोर्ड लगायें, जिससे कि औद्योगिक क्षेत्र में वायु का नियमित आकलन किया जा सके और आमजनों को भी वायु प्रदूषण की स्थिति की जानकारी प्राप्त हो. डीसी ने सभी औद्योगिक संस्थानों को इएसपी मशीन इंस्टॉल करवाने का निर्देश दिया तथा जिन औद्योगिक संस्थानों में इएसपी मशीन है, उसकी तकनीकी कमियों को दूर करने की बात कही. इएसपी मशीन इंस्टॉल होने से कंपनियों से निकलने वाले लाल और काला धुआं पर रोक लगेगा. उसरी नदी के संरक्षण व पर्यावरण समिति के उद्देश्य व कार्यों के संबंध में चर्चा हुई. डीसी ने उसरी नदी के सफाई और संरक्षण हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उपलब्ध कराये गये सीएसआर फंड के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की. नदी की सफाई, संरक्षण व सौंदर्यीकरण को ले आवश्यक निर्देश दिया. कहा कि पौधरोपण का लक्ष्यों पूरा करें. डीसी ने सीसीएल के आसपास के क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने की बात कही. औद्योगिक परिसर में भी पौधरोपण कराने पर जोर दिया. अवैध बालू खनन, डंपिंग, स्टोन माइंस व क्रशर के संचालन की गहनता से जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये. अस्पतालों, रेस्तरां/होटल में प्रदूषण नियंत्रण के तय मानकों के पालन करवाने पर बल दिया. इंडस्ट्रीज को वाटर हार्वेस्टिंग और ट्रीटमेंट प्लांट को सुचारू रूप से सक्रिय करने की बात कही. कहा कि सभी औद्योगिक प्रतिष्ठान यह सुनिश्चित करें कि कचरा जहां-तहां डंप ना हो. बैठक में एसपी डॉ विमल कुमार, पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी, एसी, सभी एसडीओ, डीटीओ, डीडीसी, डीएमओ, फैक्टरी इंस्पेक्टर, जीएम सीसीएल गिरिडीह, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण, कारखाना निरीक्षक, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई विभाग आदि मौजूद थे.

यातायात नियमों के पालन कराने पर जोर

डीसी ने शहरी परिवहन, यातायात व सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओ की समीक्षा गुरुवार को सड़क सुरक्षा समिति के साथ बैठक कर की. समिति के कार्यों व जागरूकता गतिविधियों को लेकर कई निर्देश दिये. जिले में सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के अलावा आइआरएडी एप पर सड़क दुर्घटनाओं में मृत व घायलों से जुड़ी जानकारी को अपडेट रखने का निर्देश दिया. शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से ब्लैक स्पॉट को चिह्नित करते हुए वहां व्यवस्था बेहतर बनाने की बात कही. बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चलाने, ट्रिपलि लोड, रैश ड्राइविंग एवं नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. हिट एंड रन मामले में तय समय अनुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही. बैठक में एसपी डॉ विमल कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

मादक पदार्थों की तस्करी व खेती की रोकथाम का निर्देश

समाहरणालय सभागार में डीसी ने मादक पदार्थों की तस्करी व खेती की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय (एनसीओआरडी) समिति की बैठक की. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने नशा मुक्ति अभियान की जानकारी दी. बताया कि नशा मुक्ति के लिए कार्यशाला और नुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा मादक पदार्थों की तस्करी एवं इसकी खेती पर रोकथाम करने पर चर्चा किया गया तथा विभिन्न स्तर पर समन्वय व सहयोग स्थापित करने हेतु एनसीओआरडी समिति के सभी सदस्यों को कई निर्देश दिये गये. नशीली दवाओं की लत, मादक पदार्थों वाले क्षेत्रों, नशीली दवाओं के उपयोग के प्रमुख क्षेत्रों तथा इससे निपटने के लिए संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्रवाई पर चर्चा की गयी. डीसी ने औषधि निरीक्षक को नशा वाली दवाइयों की सही रिपोर्ट रखने का निर्देश दिया. कहा दवा देते समय चिकित्सक की पर्ची की अनिवार्य रूप से जांच करें. झोला छाप चिकित्सकों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें. मौके पर एसपी डॉ विमल कुमार, सिविल सर्जन, ड्रग इंस्पेक्टर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel