वितरण की तिथि निर्धारित कर जनप्रतिनिधियों को इससे अवगत कराया गया. प्रखंड की सभी पंचायतों में इसका प्रचार-प्रसार करने पर सहमति बनी. बीडीओ ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत क्षेत्र में अंत्योदय और पीएच कार्डधारियों के बीच एक से 15 जून तक जून और जुलाई माह के खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा. 15 से 30 जून तक अगस्त माह के वितरण किया जाना है.
उक्त तिथि के अंदर अनाज का उठाव करें
कहा कि क्षेत्र के सभी अंत्योदय और पीएच कार्डधारी अपने डीलर के पास जाकर उक्त तिथि के अंदर अनाज का उठाव कर लें. उन्होंने कहा कि जून और जुलाई माह का अनाज प्राप्त करने के लिए दोनों माह का अलग-अलग अंगूठा लगाया जाएगा. बीडीओ ने बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र के कार्डधारियों के बीच प्रचार-प्रसार कर उन्हें जानकारी देने की अपील की, ताकि कोई लाभुक अनाज से वंचित नहीं रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है