पीरटांड़ मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना से संबंधित बैठक गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में हुई. अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने की. इस दौरान मेगा लिफ्ट योजना के अंतर्गत गांवों में बननेवाले तालाबों को लेकर ग्रामसभा करने पर चर्चा हुई. मुखियाओं को तालाब निर्माण को लेकर ग्रामसभा करने का निर्देश दिया गया. बता दें कि पीरटांड के दुधनिया गांव में मेगा लिफ्ट योजना के तहत कार्य चल रहा है, जहां से पीरटांड़ के सभी गांव के खेतों व तालाबों तक पानी पहुंचाया जायेगा. बैठक में महावीर मुर्मू, बिरजू मरांडी, युसूफ अंसारी, सुभाष कुमार, सोमरा हेंब्रम, युवराज महतो सहित मेगा लिफ्ट योजना के कर्मी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है