सर जेसी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में गुरुवार को इंटर हाउस टैलेंट हंट का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद थे. प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के बच्चियों के सपनों को उड़ान दे रहा है. इसका उदाहरण सीबीएसई के पहले बैच में देखने को मिला. स्टेट लेवल पर टॉप फाइव में तीन छात्राओं ने सफलता प्राप्त की. डीएसई ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा सामने आती है. विद्यार्थी भविष्य में शैक्षणिक के इतर दूसरे क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बना सकते हैं. डांस, सिंगिंग ऐसी विधा है, जो हमें तनाव से दूर रखती है और हमारे अंदर एक नयी ऊर्जा का संचार करता है.
स्वंतत्रता दिवस पर पुरस्कृत होंगी छात्राएं
टैलेंट हंट में सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो सिंगिंग, ग्रुप सिंगिंग और ड्रामा शामिल किया गया. इसके अलावा देशभक्ति गीत, मोटिवेशनल सांग, प्रकृति प्रेम से जुड़े संताली गीत की मीठी धुन में छात्राओं में अलग ऊर्जा का संचार किया. सभी हाउस के प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर दमदार प्रस्तुति दी. बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक मो अख्तर अंसारी के साथ-साथ छह छात्राओं की टोली ने की. मंच व्यवस्था में वरीय शिक्षिका पापिया सरकार, अनीता मिश्रा, वीणा कुमारी, बमशंकर मंडल और संध्या संथालिया ने की. निर्णायक गीता कुमारी सिन्हा, मिथिलेश कुमार वर्मा और सुषमा कुमारी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है