Giridih News : नयी दिल्ली व रांची से चार सदस्यीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने होली के दिन घोड़थंभा में हुई आगजनी और पत्थरबाजी की घटना की जांच शुक्रवार को की. टीम में आयोजन के सहायक रजिस्ट्रार गौतम कुमार, इंस्पेक्टर यति प्रकाश समेत अन्य थे. टीम ने घटना संबंध में आवेदकों समेत दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों से घटना की जानकारी ली. घटना के बाद लोगों ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से शिकायत की थी. इसके आलोक में टीम पहुंची और शिकायतकर्ताओं तथा बाजार क्षेत्र के लोगों के बयान को कलमबद्ध किया. आयोग की टीम पूर्वाह्न 11:30 बजे वहां पहुंची और घटनास्थल की जांच की. एसडीएम अनिमेष रंजन ने आगजनी तथा पथराव के स्थल को दिखाते हुए घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद टीम एसडीएम, एसडीपीओ व एलआरडीसी के साथ डुमरडीहा पंचायत सचिवालय पहुंची. यहां टीम ने राजनीतिक पार्टी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा घटना के पीड़ित लोगों से मुलाकात की. लगभग तीन घंटे तक लोगों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद अनुमंडल कार्यालय खोरीमहुआ में टीम ने एसडीएम सहित पुलिस कर्मियों से पूछताछ की. जांच के संबंध में टीम के सदस्य व अनुमंडल के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे.
होली के दिन घटी थी घटना :
मालूम रहे कि 14 मार्च को होली के दिन होली मिलन जुलूस घोड़थंभा भ्रमण करते हुए कुबरी रोड में प्रवेश कर रहा था. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पथराव कर दिया. इसके बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गये. आगजनी, पेट्रोल बम व बोतल से पूरा बाजार पट गया. आधा दर्जन से अधिक वाहनों तथा गुमटियों को भी फूंक दिया गया था. इसके बाद प्रशासन सतर्कता बरतते हुए दोनों समुदायों के बीच शांति बहाल करने में जुटा हुआ है. जांच टीम के सदस्यों के अलावा एसडीएम, एलआरडीसी सुनील कुमार प्रजापति, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, धनवार के बीडीओ देवेंद्र कुमार दास, सीओ गुलजार अंजुम, प्रमुख गौतम सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष सफिक अंसारी, उपप्रमुख असगर अंसारी, जिप सदस्य सिराज अंसारी, सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश साहा, संजय यादव, मुखिया संतोष साव, लाल बाजार के मुखिया सजरुल अंसारी, नसीम राही, कारू पासवान, सबदर अली, प्रदीप योगी, निरंजन सिंह, बसंत भोक्ता, रंजीत कुमार, महेश स्वर्णकार, मंजूर आलम, उप प्रमुख असगर अंसारी, दिलीप पासवान, इम्तियाज अंसारी, नवाब अली आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है