ठेकेदार को प्राक्कलन के अनुसार आठ इंच ढलाई का दिया निर्देश बिरनी प्रखंड के नीमासिंघा गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़क के पीसीसी में भारी अनियमितता बरती गयी है. ग्रामीणों ने विरोध में काम बंद करा दिया था. शिकायत मिलने पर कार्य विभाग के कनीय अभियंता मो अहमद ने गुरुवार को पीसीसी ढलाई की जांच की. जांच में काफी अनियमितता उजागर हुई. कनीय अभियंता ने कहा कि सड़क निर्माण में आठ इंच की जगह चार-पांच इंच ढलाई शिकायत ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने की थी. जांच में शिकायत सही मिली. ठेकेदार को पुनः आठ इंच की ढलाई करने का निर्देश दिया गया है. इससे कम ढलाई करने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही उसका बिल कम करने के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा. बता दें कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना के तहत नीमासिंघा में लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से एक किमी सड़क निर्माण में पीसीसी ढलाई हो रही है. जांच के दौरान मंझलाडीह के मुखिया सतेंद्र राउत, माले के श्रीराम यादव, अर्जुन यादव, महेश यादव समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है