डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह के प्रागंण में शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक महेशलुंडी शाखा के तत्वावधान में और विद्यालय प्रबंधन के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसबीआई की ओर से सीजीएम के वी बंगा राजू, जीएम विवेक चंद्र जायसवाल, डीजीएम एस सत्यनारायण राव व अभिजीत जी पंगारेकर, आरएम मनीष कुमार सिन्हा, शाखा प्रबंधक विपिन झा, विद्यालय प्रबंधन की ओर से विद्यालय एलएमसी के अध्यक्ष सह सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक जी के राठौर, पीओ जीएस मीणा, विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश गोयल, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक संजय कुमार सहित विद्यालय के सारे शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे. सभी अतिथियों का स्वागत तिलक लगा कर उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान करके किया गया. सीसीएल गिरिडीह के महाप्रबंधक जी के राठौर ने अपने वक्तव्य में कहा कि पर्यावरण है तो हम सब हैं. बिना इसके मानव जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते. इसलिए हम सभी को पर्यावरण को स्वच्छ रखना और संरक्षित करना चाहिए. प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल ने सबों को संबोधित करते हुए कहा कि बिना पर्यावरण के कुछ भी संभव नहीं है. इसलिए हम सभी का यह कर्तव्य है कि हर हाल में अपने पर्यावरण को संरक्षित रखना है. इससे पूर्व स्कूल प्रागंण में कई फलदार पौधे लगाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है