बगोदर थाना क्षेत्र के अटका के यमुनानगर में एक जेवर दुकान का ताला काटकर मंगलवार की रात चोरों ने नकद छह हजार समेत साढ़े तीन लाख के जेवरात की चोरी कर ली. घटना की जानकारी दुकानदार सुधीर प्रसाद सोनी को मकान मालिक के माध्यम से बुधवार की सुबह मिली. सूचना पर दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचा, तो देखा कि मेन गेट का ताला कटा हुआ है. वहीं दुकान में सारा सामान बिखरा है. उन्होंने चोरी की सूचना बगोदर पुलिस को दी. सूचना पर बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव यमुनानगर पहुंचे और चोरी की घटना की जांच की.
खेत में मिला खाली बक्सा
दुकानदार सुधीर ने बताया कि वह प्रतिदिन हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ से आना-जाना करते हैं. मंगलवार की शाम वह दुकान बंद कर अपने घर चले गये. बुधवार की सुबह मकान मालिक ने दुकान का ताला टूटने की बात बतायी. सूचना पर वह तत्काल दुकान पहुंचे और जांच की, तो पाया कि दुकान में रखा बक्सा गायब है. बक्सा दुकान से कुछ दूरी पर एक खेत में दिखा. उसे उठाकर लाया. बताया कि दुकान में छह हजार नकद सहित एक लाख रुपये का 10 ग्राम सोना, ढाई लाख रुपये की चांदी ढाई किलो चांदी गायब मिली. दुकान के शो केस से चांदी की चेन व पायल की चोरी हो गयी. जेवर दुकान में चोरी से व्यवसायियों में हड़कंप है.
लगातार हो रही चोरी की घटना
मुखिया संतोष मंडल ने बताया कि अटका में लगातार चोरी की घटना हो रही है. इस पर अंकुश नहीं लग रहा है. पंसस टेकनारायण साव ने कहा कि 15 दिन पहले उनके खेत में लगे डेढ़ लाख का सोलर प्लेट लगा सिंचाई सिस्टम और एक और व्यक्ति के सोलर प्लेट चोरी हुई थी. इस घटना का अभी तक उद्भेदन नहीं हुआ है. उन्होंने पुलिस से चोरी की घटना पर रोक लगाने की मांग की. रात्रि गश्ती तेज करने पर जोर दिया.
क्या कहते हैं थानेदार :
बगोदर थाना प्रभारी बताया कि घटना की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है