झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने की. बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किये गये. जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि कार्य समिति के सदस्य सोमवार को नवपदस्थापित उपायुक्त से मिलकर मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में राज्य एवं जिला स्तर पर टॉप करने वाले छात्रों को सम्मानित करने की मांग करेगा. वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी से राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ के लिए पीजीटी शिक्षकों व प्रयोगशाला सहायकों के आश्रितों के आवेदन को अनुमोदित करने व नवनियुक्त पीजीटी शिक्षकों व प्रयोगशाला सहायकों की सेवा पुस्तिका पर प्रति हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया गया. 2012 बैच के पीजीटी शिक्षकों से वरीय वेतनमान हेतु सभी कागजात डीइओ कार्यालय जमा करने की बात कही गयी. बैठक का संचालन जिला सचिव ऋषिकांत सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन प्रयोगशाला सहायक प्रीति चौरसिया ने किया. बैठक में उपाध्यक्ष दयानंद कुमार, जितेंद्र कुमार, उमेश वर्मा, सुरेश रजक, कार्तिक प्रसाद वर्मा, रेणु कुमारी, सुमित पांडेय, सुनील कुमार, गौरव दास, डेगन रविदास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है