झांझ निवासी शिक्षक नागेश्वर प्रसाद के पुत्र जितेंद्र कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना पर पुस्तक लिखी है. कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले युवा सही दिशा में काम करें और शिक्षा ग्रहण करते हुए समाजसेवा में सहयोग कर सकें, यह पुस्तक इस पर आधारित है. जितेंद्र ने बुधवार को उपायुक्त से भेंटकर पुस्तक सौंपी. उन्होंने उपायुक्त को पौधरोपण, मतदाता जागरूकता अभियान, निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा समेत विभिन्न जागरूकता अभियान चलाने की जानकारी दी. उपायुक्त ने जितेंद्र की सराहना की. कहा कि सभी युवाओं को शिक्षा प्राप्त करते हुए अपने सर्वांगीण विकास के लिए सामाजिक कार्य में रुचि रखनी चाहिये. मालूम रहे कि जितेंद्र गिरिडीह जिला समेत झारखंड का प्रतिनिधित्व संसद में कर चुके हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवाओं के साथ चर्चा कार्यक्रम में भाग ले चुके हैं. तीन बार राष्ट्रीय युवा महोत्सव की मिमिक्री प्रतियोगिता में मेडल मिला है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, प्रेमचंद कुशवाहा, अशोक वर्मा आदि थे. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है