25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :भोगनाडीह घटना के विरोध में झामुमो ने फूंका भाजपा का पुतला

Giridih News :भोगनाडीह में 30 जून को हूल दिवस के अवसर पर घटित घटना की भर्त्सना करते हुए झामुमो ने इसे भाजपा की राजनीतिक साजिश करार दिया है. भाजपा पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए झामुमो ने गुरुवार को जेपी चौक पर भाजपा का पुतला दहन किया. इस दौरान भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की गयी.

संतालपरगना को अस्थिर करने की साजिश रच रही है भाजपा : संजय सिंह

भोगनाडीह में 30 जून को हूल दिवस के अवसर पर घटित घटना की भर्त्सना करते हुए झामुमो ने इसे भाजपा की राजनीतिक साजिश करार दिया है. भाजपा पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए झामुमो ने गुरुवार को जेपी चौक पर भाजपा का पुतला दहन किया. इस दौरान भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की गयी. इस मौके पर हुई सभा को संबोधित करते हुए झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि भोगनाडीह में 30 जून को घटित घटना की जितनी भी भर्त्सना की जाये कम है. भाजपा अपनी राजनीतिक साजिश से बाज नहीं आने वाली है. जब से हेमंत सोरेन नेतृत्व वाली सरकार झारखंड में बनी है, तब से भाजपा व उसके नेता संतालपरगना सहित पूरे झारखंड को अस्थिर करने की साजिश कर रहे हैं. लेकिन, झारखंड की जनता और प्रशासन की तत्परता से हमेशा भाजपा की साजिश को नाकाम किया है. श्री सिंह ने कहा कि भाजपा का मूल एजेंडा फूट डालो और राज करो है. कहा कि झारखंड को मणिपुर जैसा बनाने की साजिश भाजपा विधानसभा चुनाव से पहले से कर रही है. संतालपरगना में भाजपा का जनाधार नहीं है. इसलिए वहां लगातार आदिवासियों-मूलवासियों व अन्य समुदाय के बीच में सौहार्दपूर्ण माहौल में जहर घोलने का काम भाजपा कर रही है. श्री सिंह ने कहा कि हूल दिवस के अवसर पर जिस तरह से भाजपा के नेताओं द्वारा भोगनाडीह में साजिश कर राजकीय प्रोग्राम को बाधित किया गया, वह अशोभनीय ही नहीं बल्कि निंदनीय भी है.

भाजपा ने आदिवासियों को भड़काया

कहा कि जिस तरह से भाजपा ने भोले-भाले आदिवासियों को भड़काया. कहा कि सुधीर कुमार व गणेश मंडल की गिरफ्तारी और उनके पास मिले अवैध हथियार यह साबित करता है कि भाजपा किस प्रकार से साजिशों में शामिल है. कहा कि अगर इनकी मानसिकता सफल होती तो आज झारखंड जल रहा होता. कहा कि ओडिशा निवासी निवासी गणेश मंडल और कोल्हान क्षेत्र के सुधीर कुमार अवैध हथियार के साथ संकाल में क्या कर रहे थे. कहीं मुख्यमंत्री पर हमला करने की साजिश तो नहीं थी. श्री सिंह ने राज्य सरकार से इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. मौके पर पूर्व विधायक केदार हाजरा, अजीत कुमार पप्पू, शहनवाज अंसारी, सुमित कुमार, रॉकी सिंह, नूर अहमद, कृष्ण मुरारी शर्मा, अभय सिंह, प्रमिला मेहरा, शिवम आजाद, हसनैन अली आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel