15 जून तक जून व जुलाई का बांटना है अनाज
केंद्र सरकार खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्डधारियों को नि:शुल्क अनाज उपलब्ध करा रही है. इतना ही नहीं जून माह में ही जून, जुलाई व अगस्त माह का अनाज कार्डधारियों को देना है. इसमें एक जून से 15 जून तक जून व जुलाई माह का अनाज कार्डधारियों के बीच वितरण कर देना है. अगस्त माह का अनाज को 16 से 30 जून तक वितरण करना निर्धारित किया गया है. लेकिन, अब तक जून माह का अनाज सात पंचायतों के डीलरों तक नहीं भेजा गया है. ऐसे में जुलाई माह का अनाज 15 जून तक वितरण कर संभव नहीं दिख रहा है. विभागीय अधिकारियों का सख्त निर्देश है कि 15 जून तक जून व जुलाई माह का अनाज कार्डधारियों के बीच वितरण कर देना है और इसके लिए अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की है. लेकिन, संबंधित विभाग इसके प्रति गंभीर नहीं है. इसी का परिणाम है कि अब तक बिरनी की सात पंचायत केंदुआ, तेतरिया सलेडीह, शाखाबारा, बाराडीह, कुसमयी, मंझलाडीह व मनकडीहा अनाज पहुंचा नहीं है. यदि कार्डधारी शिकायत करते हैं, तो अधिकारी बहाना बनाकर बच निकलते हैं. इसे लेकर कार्डधारियों में उहापोह की स्थिति बन गयी है.क्या कहते हैं एजीएम : प्रभारी एजीएम देवेंद्र मंडल ने कहा कि सात पंचायत के डीलरों तक तीन दिनों में अनाज भेज दिया जायेगा. इसके बाद जुलाई माह का अनाज भेजा जायेगा. कहा कि स्टॉक में अनाज नहीं रहने के कारण पांच दिन गोदाम बंद रहा. इसके कारण अनाज पहुंचाने में देर हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है