कबरीबाद में आउटसोर्सिंग चालू कराने को लेकर शुक्रवार की शाम सीसीएल बनियाडीह रेस्ट हाउस में वार्ता हुई. इसमें राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, झाकोमयू सचिव तेजलाल मंडल व सीसीएल के जीएम गिरीश कुमार राठौर, पीओ जीएस मीणा आदि मौजूद थे. वार्ता काफी देर चली और सफल रही, जिससे 12 दिन से बंद पड़े कबरीबाद माइंस चालू होने के आसार हैं.
हड़ताल की वजह से पांच दिन तक बंद रहा उत्पादन
बता दें कि 28 अप्रैल को आउटसोर्सिंग के मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर दी, जिससे पांच दिनों तक उत्पादन बंद रहा. इसके बाद वार्ता हुई, जिसमें विभिन्न मांगों पर सहमति बनी. इसके बाद आउटसोर्सिंग कंपनी ने अपनी परेशानी बताते हुए काम बंद कर दिया. इस बार शुक्रवार को फिर से वार्ता हुई. बैठक में मजदूरों ने भी अपनी समस्याएं रखी. वहीं आउटसोर्सिंग का कार्य कर रही कंपनी अंबा लाल पटेल ने भी अपनी परेशानियों को रखा.
जल्द कोयला उत्पादन शुरू होने की दिशा में की गयी वार्ता
बैठक में सीसीएल की कबरीबाद माइंस से जल्द कोयला उत्पादन शुरू करने की दिशा में वार्ता की गयी. इस संबंध में झाकोमयू से सचिव तेजलाल मंडल ने बताया कि मजदूरों के वेतन बढ़ोतरी समेत अन्य कई मांगों पर आउटसोर्सिंग कंपनी ने सहमति दी, जिसके बाद माइंस चालू होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है