जमुआ प्रखंड क्षेत्र कीरतनियाडीह में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को दुर्गा मंदिर प्रांगण से ढोल नगाड़े, डीजे व बैंड बाजे के साथ 51 कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली. गाजेबाजे के साथ गांव का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा उसरी नदी घाट पहुंची और विधि विधान से पूजन कर जल भरकर मंदिर परिसर में पहुंची. आचार्य ने विधिवत कलशों में जल भरकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उसे मंदिर परिसर में स्थापित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही. कलश यात्रा में संतोष यादव, राधे यादव, संजय यादव, विजय यादव, लालो यादव, सुधीर यादव, सुभाष यादव, नकुल यादव, बिनोद मोदी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है