Giridih News: सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर मंगलवार को हीरोडीह थाना के कुरुमडीहा से कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. 351 महिलाएं सिर पर कलश लेकर यज्ञाचार्य पंडित सुबोध उपाध्याय के मार्गदर्शन में तिलौना सीमा पर अवस्थित नदी के तट पर पहुंचीं. वहां वैदिक विधि विधानों से उपचारित जल को कलश में भरा गया. जल भरने के पूर्व इंद्रादी देवताओं का आह्वान वैदिक मंत्रों के साथ किया गया. वैदिक पंडितों ने वेद ऋचाओं का सस्वर पाठ कर कलश यात्रा के साथ क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया. जल भरने के बाद कुरुमडीहा होकर मल्हो दुर्गा मंदिर प्रांगण में देवी दुर्गा को आमंत्रित करते हुए कलश यात्रा आगे बढ़ी. कलश यात्रा टांड़ पर स्थित यज्ञस्थल पर आकर समाप्त हुई. बता दें कि टांड़ पर स्थान को चगरिया टीला कहा जाता है जो रेंबा पंचायत के राजस्व ग्राम मल्हो का टोला है. बगल में ही कुरूमडीहा है, जो फतहा पंचायत का गांव है. दोनों गांवों ने मिलकर देवी मंदिर का निर्माण करवाया है. उक्त मंदिर में देवी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के निमित महायज्ञ का आयोजन किया गया है. महायज्ञ में विशाल पंडाल, भव्य यज्ञ मंडप बनाकर उसे जगमग लाइटों से सजाया गया है. कलश यात्रा की अगुवाई यज्ञाचार्य सुबोध उपाध्याय, यज्ञ कमेटी के मन्नू सिंह, जीवलाल साव,आनंद साव, प्रकाश साव, सुखु साव, भाजपा नेता कैलाश साव, परमेश्वर यादव, विहिप के महामंत्री सुभाष पंडा, पंसस के प्रतिनिधि दिनेश साहू, युवा लीडर पवन साहू, जीतेंद्र कुमार, मुंशी साव, टूपलाल, किशुन साव, राजू साव, डीलो साव, जीतेंद्र साव सहित कई लोग कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है