23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड की महिलाओं को मंईयां सम्मान और युवाओं को मिलेगी नौकरी, गिरिडीह में बोलीं कल्पना सोरेन

गिरिडीह जिले के गांडेय में आभार सह संवाद सभा में हेलीकॉप्टर से पहुंचे मंत्री हफीजुल हसन और विधायक कल्पना सोरेन ने दोबारा भरोसा जताने के लिए आभार जताया. कल्पना सोरेन ने कहा कि महिलाओं को मंईयां सम्मान की राशि और युवाओं को नौकरी मिलेगी.

गांडेय (गिरिडीह)-गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड की जनता ने दोबारा हेमंत सोरेन को चुनकर अबुआ सरकार बनायी है और गांडेय की जनता ने उन्हें दोबारा मौका देकर विश्वास जताया है. आपके भाई-दादा हेमंत सोरेन ने जो वादा किया था, उसे पूरा करते हुए महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये दिए जा रहे हैं. महिलाएं इस राशि का सदुपयोग करें. उन्होंने कहा कि युवा तैयारी करें. महिलाओं को सम्मान राशि मिली है, युवाओं को नौकरी मिलेगी. मंगलवार को गांडेय प्रखंड के पिंडाटांड़ मैदान में आयोजित आभार सह संवाद सभा को वह संबोधित कर रही थीं. उन्होंने आम जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार पांच साल में गरीब, दलित और पिछड़ों का विकास करेगी. अबुआ सरकार झारखंड में सड़क शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में जबरदस्त काम करेगी. उन्होंने कहा कि गरीब, दलित और पिछड़ों की आवाज उठाने वाले हेमंत सोरेन को विपक्षियों ने एक साजिश कर जेल भेजा था. अब झारखंड को अव्वल राज्य बनाना है. उन्होंने विधानसभा चुनाव में वोट करने के लिए आमजन का आभार व्यक्त किया.

हर पंचायत में पाइपलाइन से होगी सिंचाई की व्यवस्था : हफीजुल


अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि आमजन ने हेमंत सोरेन को दोबारा मौका दिया और अबुआ सरकार बनाने का काम किया. हमारी सरकार हर क्षेत्र में विकास की नयी इबारत लिखने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि अब हर खेत में पानी पहुंचाने का काम होगा. धान के साथ किसान खेतों में खरीफ फसलें भी उगायेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में गांडेय विधानसभा क्षेत्र में 67 सड़क की स्वीकृति हुई हैं, जिसमें 31 में काम चल रहा है. मंईयां सम्मान योजना, पेंशन, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य योजनाओं में गति आयेगी. उन्होंने कहा कि जनता ने सरकार बनायी है, हम उसका कर्ज चुकायेंगे.

मौके पर ये थे उपस्थित


झामुमो के संयोजक संजय सिंह, महालाल सोरेन, फरदीन इम्तियाज अहमद, ध्रुवदेव पंडित, गोपीन मुर्मू, मो. रिजवान, हीरालाल मुर्मू, सुनील यादव, भैरो वर्मा, दशरथ किस्कू, शहनवाज अंसारी, हिंगामुनी मुर्मू, नवीन वर्मा, अब्दुल हफीज, दिलीप मंडल, बैजनाथ राणा, चांदमल मरांडी, प्रमिला मेहरा आदि ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में बबली मरांडी, अमृतलाल पाठक, यशोदा देवी, जितेंद्र मंडल, अशोक सोरेन,मो. सईद अख्तर, प्रमोद राम,अनिल टुडू, रितेश पाठक, राजेश सिंह, मो शब्बीर,पिंटू हाजरा, इंद्रदेव पाठक, मो शमशेर, मो. नूर, मो. हलीम समेत काफी संख्या में झामुमो नेता-कार्यकर्ता व महिला-पुरुष मौके पर मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet Meeting: हेमंत सोरेन कैबिनेट की 18 प्रस्तावों पर मुहर, राज्यकर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना को स्वीकृति

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel