Giridih News: तिसरी थाना प्रभारी के कथित बातचीत के ऑडियो का उल्लेख केस डायरी में कराने की मांग Giridih News: घूस लेकर गिरफ्तार लोगों को थाना से छोड़ने संबंधी तिसरी थाना प्रभारी के कथित बातचीत के ऑडियो का उल्लेख केस डायरी में कराने की मांग को लेकर तिसरी थाना कांड संख्या 50/2025 के अभियुक्तों के परिजनों व अन्य लोगों ने किजपा के बैनर तले मंगलवार को झंडा मैदान गिरिडीह में धरना दिया और शहर में प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में सीता देवी, केशिया देवी, सुनीता देवी, हेमिया देवी, भागीरथ राय, विजय कुमार, नबी अंसारी, जहांगीर अंसारी, टीपन ठाकुर, बासुदेव मरांडी, घनश्याम पंडित, धनेश्वर महतो, मुंशी मुर्मू, नीलम कुमारी, मालती देवी, सुमनी सोरेन, ललिया देवी, दीपशिखा हेमब्रोम, सरिता मरांडी, गीता देवी, रीना टूद्दू, पानो हेम्ब्रोम, सुमन टुडू, संतोष बास्के, गोने टूद्दू, मेरुलाल मरांडी, धनेश्वर मरांडी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है