गावां प्रखंड अंतर्गत खेरडा में रविवार को सूर्यवंशी राजपूत क्षत्रिय घटवाल विकास समिति के बैनर तले इस वर्ष के तेरहवें संस्करण में समाज के मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को समिति ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया. अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने समाज के विद्यार्थियों के उत्थान हेतु छात्रावास के लिए गिरिडीह में जमीन की उपलब्धता की जानकारी दी. वक्ताओं में मुख्य रूप से थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह व बतौर मुख्य अतिथि मंझने मुखिया रुपाश्री सिंह ने अपने कर कमलों से उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कार देकर आगे बढ़ने के कई टिप्स दिये. मैट्रिक में प्रथम स्थान रुक्मणि सिंह द्वितीय सागर कुमार सिंह, तृतीय नित्या सिंह को एवं इंटर में ललन सिंह प्रथम, द्वितीय ममता कुमारी व तृतीय स्थान तुलसी सिंह को पुरस्कृत किया गया. मंच संचालन धर्मेंद्र सिंह ने किया. वक्ताओं में सैनिक ठाकुर, राजकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शुभकरण सिंह, सन्यास सिंह, पूर्व सैनिक निरंजन सिंह, कैलाश सिंह, सचिव कमल किशोर सिंह, विजय सिंह, गौतम सिसोदिया, शार्दूल सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है