जेईई एडवांस परीक्षा में पीएनडी जैन उच्च विद्यालय में केमेस्ट्री के शिक्षक रूपलाल प्रसाद मंडल के पुत्र कुणाल राज ने सफलता पायी है. कुणाल को ऑल इंडिया सीआरएल रैंकिंग 5827 प्राप्त हुआ, जबकि ओबीसी एनसीएल रैंकिंग 1165 है. कुणाल की सफलता की सूचना मिलते ही कुणाल के पिता रूपलाल प्रसाद मंडल एवं माता कंचन मंडल बहन साक्षी रानी काफी खुश हैं. कुणाल ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर, मम्मी-पापा और गुरुजनों को दिया है. कुणाल ने बोर्ड और इंटर सीबीएसई बोर्ड से उत्तीर्ण की है. उसकी सफलता पर शमशुल हक, सरवर अली, जैन उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन, संगीता जैन, श्याम सिंह, विज्ञान शिक्षक देवेश कुमार देव, मुकेश सिन्हा, रजत जैन, सुब्रत सामंत, दयानंद कुमार, विवेक जैन, वैभव रानी, संजीव जैन, एतवारी महतो, रवींद्र कुमार, अधिवक्ता अशोक जैन, प्रदीप जैन, दीपक जैन, प्रो मोहन लाल प्रसाद, सदानंद प्रसाद, प्रमोद यादव आदि ने शुभकामना दी.
करण यादव को जेईई एडवांस की परीक्षा में मिली सफलता
गिरिडीह के छात्र करण कुमार यादव ने जेईई एडवांस 2025 की परीक्षा में देश स्तर पर 5076वां रैंक और 19263 अंक प्राप्त किया है. करण बेंगाबाद प्रखंड के गादी गांव का रहनेवाला है. कहा कि वह पिछली तीन बार से उक्त परीक्षा दे रहा था, मगर सफलता नहीं मिली थी. करण ने कहा कि उसने गिरिडीह के एक संस्थान में पढ़ाई की. इसके बाद इस परीक्षा में सफलता हासिल की. करण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक मिथिलेश कुमार, प्रदीप कुमार और बसंत कुमार और अपने परिवार को दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है