झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन ने की सौ अतिरिक्त सफाई कर्मियों की मांग
गिरिडीह नगर निगम में सफाई कर्मियों की कमी परेशानी का सबब बना हुआ है. सफाई कर्मियों के साथ-साथ चालकों की भी कमी है. एक ओर जहां सफाई कर्मियों की कमी के कारण साफ-सफाई का काम प्रभावित हो रहा है, इस समस्या को लेकर झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन काफी गंभीर है. जल्द ही फेडरेशन का एक शिष्टमंडल नगर निगम के अधिकारी से मिलकर जरूरत के मुताबिक सफाई कर्मियों व चालकों के बहाली की मांग करेगा. इस संबंध में फेडरेशन के जिला सचिव लखन हरिजन ने बताया कि वर्तमान में नगर निगम में लगभग 170 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम में 36 वार्ड हैं. ऐसे में सफाई कार्य के लिए एक सौ अतिरिक्त सफाई कर्मियों की जरूरत है. कहा कि उपलब्ध सफाई कर्मचारी नियमित रूप से साफ-सफाई कार्य में जुटे हुए हैं. क्षेत्र बड़ा हो गया है, तो मैन पावर के साथ-साथ वाहनों को चलाने के लिए ड्राइवरों की जरूरत है. कहा कि पूर्व में कई पंचायत अब नगर निगम में शामिल हो गये हैं. इस वजह से मोहल्लों की संख्या बढ़ी है. ऐसे में सफाई कार्य के लिए सफाई कर्मियों की आवश्यकता होती है. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए सफाई कर्मियों की कमी को दूर करने की मांग की है.चालकों की कमी से खड़े हैं कई वाहन
नगर निगम के पुराने कार्यालय परिसर में चालकों की कमी के कारण कई वाहन खड़े हैं. वैसे जरूरत के मुताबिक इन वाहनों का उपयोग करने का दावा किया जाता है, लेकिन चालकों की कमी के कारण नियमित रूप से डस्ट साफ करने वाले वाहन के अलावा टेंपो व अन्य वाहन को नहीं चल रहे हैं. नगर निगम में चालकों की बहाली की मांग उठने लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है