कंपनी की ओर से अधिकृत प्रतिनिधि विकास कुमार ठाकुर ने अपनी शिकायत में बताया गया है कि प्रभाष कुमार बरनवाल, आलोक कुमार और अमित कुमार बरनवाल तीनों ईस्टर्न रिसोर्सेज कंपनी लिमिटेड देवघर के पार्टनर हैं. इन्होंने अक्तूबर 2023 तक कुल 45,03,444 मूल्य के लोहे के छड़ व अन्य सामान उधार में खरीदे थे. इसके एवज में मात्र 45,00,000 का एकमुश्त चेक कंपनी को दिया गया था, जो बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गया. चेक बाउंस होने के बाद कंपनी ने प्रभाष कुमार बरनवाल को विधिवत डिमांड नोटिस भेजा, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने भुगतान का आश्वासन तो दिया, लेकिन जब कंपनी ने भुगतान के लिए स्टाफ भेजा तो टालमटोल करने लगे और बाद में साफ इनकार कर दिया.
तीनों व्यक्तियों ने कंपनी से माल प्राप्त करने के बाद उसका भुगतान नहीं किया
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि तीनों व्यक्तियों ने कंपनी से माल प्राप्त करने के बाद उसका भुगतान नहीं किया और अब पूरे 45 लाख से अधिक की राशि हड़पने की नीयत से बेइमानी पर उतर आये हैं. कंपनी ने इसे अमानत में खयानत बतायी है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है. कंपनी ने पुलिस शिकायत के साथ लेजर की छाया प्रति, चेक और बैंक से प्राप्त रिटर्न मेमो को भी सलंग्न किया गया है. इधर, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है