मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बनियाडीह से बरवाडीह जाने वाले रास्ते में कबरीबाद सड़क के किनारे भारी बारिश के कारण भू-धंसान की घटना हुई. भू-धंसान से सड़क किनारे एक बड़ा गोफ बन गया. यह सड़क व्यस्त सड़कों में एक है. इसके कारण भू-धंसान से लोगों में दहशत है. घटना के बाद गिरिडीह कोलियरी के जीएम व पीओ के निर्देश पर कबरीबाद माइंस मैनेजर श्रवण कुमार की अगुआई में बोल्डर और ओबी से जेसीबी की मदद से गोफ की भराई हुई. इस दौरान आवागमन प्रभावित हुई. इस संबंध में माइंस मैनेजर श्रवण कुमार ने बताया कि बारिश के कारण सड़क किनारे एक गोफ बन गया था, जिसे जेसीबी से भर दिया गया है.
अवैध खनन घटना का कारण
बता दें कि इससे पूर्व भी कबरीबाद सड़क के किनारे भू-धंसान की घटनाहो चुकी है. सूत्रों का कहना है कि जिस स्थल पर भू-धंसान की घटना हुई वहां पर कोयला का अवैध खनन किया जा चुका है. खंता का संचालन कर कोयला माफिया क्षेत्र को खोखला बना दिये हैं. भारी बारिश के दौरान सीसीएल क्षेत्र में भू-धंसान की घटना घटित होती है. सड़क किनारे हुए कोयले के अवैध खनन के कारणबार-बार मुख्य सड़क व आसपास के हिस्सों में भू-धंसान व सड़क पर दरार पड़ती है. बारिश में यह खतरा और बढ़ जाता है. इस सड़क का निर्माण कुछ माह पूर्व करोड़ों की लागत से पथ निर्माण विभाग वे करायाहै.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है