हादसे के बाद कार सवार फरार हो गये. बाद में आसपास के लोग पहुंचे. जांच करने पर कार में काफी मात्रा में विदेशी शराब मिली. इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर जमुआ थाना के एसआई धीरेंद्र यादव सदल-बल पाराखारो पहुंचे और शराब को जब्त कर थाना ले गये. एसआई ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन से शराब बह रही थी.
सीत के नीचे पायी गयी 29 बोतल शराब
वहीं, 29 बोतल शराब सीट के अंदर सुरक्षित पायी गयी. वाहन व शराब के संबंध में जानकारी जुटायी जा रही है. अभी तक कोई वाहन व शराब से संबंधित कागजात लेकर नहीं आया है. इससे शराब अवैध रूप से ले जाने की आशंका है. थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि कार चालक के विरुद्ध कांड दर्ज कर लिया है. शराब व कार किसकी थी, इसकी जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है