27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :सिकरूडीह और बैरिया में कानूनी जागरूकता शिविर

Giridih News :देवरी प्रखंड के पंचायत सचिवालय सिकरुडीह और बैरिया पंचायत के बैरिया टिकैत टोला पुराना पंचायत भवन में गुरुवार को कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें लोगों को प्राधिकारी के कार्यों की जानकारी दी गयी.

देवरी प्रखंड के पंचायत सचिवालय सिकरुडीह और बैरिया पंचायत के बैरिया टिकैत टोला पुराना पंचायत भवन में गुरुवार को कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सिकरुडीह की मुखिया के पति उपेंद्र साव व बैरिया में पूर्व मुखिया लखी देवी की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का संचालन पीएलवी सरोजित कुमार ने किया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के पैनल अधिवक्ता मोहम्मद शाहनवाज आलम ने उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एक महत्वपूर्ण संस्था है, जो गरीब और कमजोर वर्गों को न्याय तक पहुंच प्रदान करने में मदद करती है. यह उन लोगों को कानूनी सहायता प्रदान करती है, जो धन या ज्ञान के अभाव के कारण न्याय पाने में असमर्थ हैं. साथ ही महिला उत्पीड़न, महिला के शारीरिक शोषण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. कानून की जानकारी रखना हर व्यक्ति को जरूरी है. अधिवक्ता शिवम केडिया ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत, लोक अदालत, स्थायी लोक अदालत, फ्रंट कार्यालय, मध्यस्थता के संबंध में भी बताया. पीएलवी सुबोध कुमार साव और प्रवीण कुमार वर्मा ने बाल विवाह, बाल श्रम बाल अधिकार व सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्यानकारी योजना की जानकारी दी. पीएलवी महेंद्र प्रसाद वर्मा, मुकेश वर्मा, सहदेव साव, विपिन कुमार ने भी लोगों को कानून की जानकारी दी. कार्यक्रम में सिकरूडीह के पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, विनोद दास, लालमनी सिंह, प्रमिला देवी, बबीता देवी, देवंती देवी, बुधनी देवी, गोपाल पांडेय, रवि कुमार, विनोद वर्मा, सुरेंद्र सिंह, रमेश साव सहित महिला समूह की सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel