Life Threat to Babulal Marandi| गिरिडीह, राकेश सिन्हा : झारखंड के नेता प्रतिपक्ष और राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और उनके परिवार को हेमंत सोरेन सरकार से जान को खतरा है. यह आशंका खुद बाबूलाल मरांडी ने व्यक्त की है. गिरिडीह परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विश्वस्त सूत्रों से रविवार की रात में सूचना मिली है की इसके लिए पहले की तरह एक बार फिर से सुपारी दी गयी है.
सीएम के चहेते महाभ्रष्ट अधिकारियों ने सरकार से ली मुझे डराने की सुपारी – बाबूलाल मरांडी
उन्होंने कहा कि उनको जानकारी मिली है कि झारखंड के मुख्यमंत्री के चहेते कुछ महाभ्रष्ट, षड्यंत्रकारी और अपराधी प्रवृत्ति के अधिकारियों ने उन्हें (बाबूलाल मरांडी को) डराने के लिए सरकार से सुपारी ली है. उन्होंने कहा, ‘हम पर या हमारे लोगों पर कभी भी हमला हो सकता है. मुझ पर हमला करने से लेकर मेरे खिलाफ झूठे और मनगढ़ंत मुकदमे दर्ज करने तक की साजिश रची जा रही है. मेरे और मेरे साथ-साथ मेरे परिवार या मेरे करीबी लोगों के खिलाफ फर्जी स्टिंग कराने तक की योजना बन रही है.’
बाबूलाल मरांडी को सता रही हैं ये आशंकाएं
बाबूलाल मरांडी ने कहा, ‘मैं आज यहां केवल झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में नहीं, बल्कि उस हर झारखंडी की आवाज के रूप में खड़ा हूं, जिसे इस भ्रष्ट और भयभीत सरकार ने या तो ठगा है, डराया है या चुप कराने की कोशिश की है. ऐसे अधिकारियों को शायद मेरी सक्रिय भूमिका से परेशानी हो रही है. मैंने उनके भ्रष्टाचार को जनता के सामने लाने का काम किया है और अब वह बदले की भावना से प्रेरित होकर मेरा चरित्र हनन करने के प्रयास में हैं. इसके लिए वे झूठे मामलों का सहारा भी ले सकते हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि भ्रष्टाचार और लूट-खसोट के खिलाफ उठी आवाज को दबाया जा सके.’
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
डरेंगे नहीं, सरकार की गलत नीतियों का विरोध जारी रहेगा
बाबूलाल मरांडी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह सरकार या इस सरकार के लोग अच्छी तरह से समझ लें कि उनकी लूट-खसोट की नीति को उजागर करने का सिलसिला हर हाल में जारी रहेगा. मरांडी ने कहा, ‘मैंने लगातार इस सरकार के भ्रष्ट कार्यों को उजागर किया है. छत्तीसगढ़ और झारखंड शराब घोटाले से लेकर राज्य में बालू माफिया, पत्थर माफिया, जमीन माफिया, कोयले की चोरी और अवैध खनन के संगठित रैकेट तक को उजागर किया है.’
इसे भी पढ़ें : झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार
बाबूलाल बोले- मैंने कई अहम घोटालों का खुलासा किया
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जेएसएससी और जेपीएससी जैसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं में घोटाले से लेकर सरकार की विफलता तक को उजागर किया है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के नाम पर हो रही सरकारी राशि की बंदरबांट के मुद्दे को सदैव उठाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के ऐसे कुत्सित प्रयासों से वह डरने वाले नहीं हैं. वे हमेशा सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : Monsoon Tracker: मानसून की रफ्तार हुई धीमी, अब 10 जून के बाद पहुंचेगा झारखंड
वर्ष 2013 में नक्सलियों को दी गयी थी सुपारी
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्ष 2013 में जब केंद्र और राज्य में यूपीए की सरकार थी, तो उस वक्त भी उनकी (बाबूलाल मरांडी की) हत्या की साजिश रची गयी थी. उस वक्त भी उनकी आवाज को दबाने की कोशिश हुई थी. दुमका के शिकारीपाड़ा इलाके में उन पर जानलेवा हमला करने की योजना थी. इसके लिए दुमका के इलाके में सक्रिय नक्सलियों को सुपारी दी गयी थी.
‘लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को दबाना सबसे बड़ा अपराध’
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इसके बाद ही खुफिया सूचना के बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ को तैनात कर दिया था. अब एक बार फिर ये लोग षड्यंत्र रच रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा, ‘लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को दबाना या दबाने की साजिश करना सबसे बड़ा अपराध है. हम सब मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे.’
इसे भी पढ़ें
चाकू की नोंक पर रिश्ते के भाई ने ही नाबालिग से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
Ranchi News: गागी गांव में ज्ञानशाला समर कैंप में बच्चों की क्रियेटिविटी को मिला प्रोत्साहन
गर्मी झेलने को रहें तैयार, झारखंड का बढ़ेगा तापमान, जानें 2 से 5 जून तक कैसा रहेगा मौसम
2 जून 2025 को आपके शहर में क्या है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का रेट, यहां चेक करें