पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह जागृति ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पचंबा स्थित गर्ल्स हाइस्कूल के प्रांगण में 11 फलदार व अन्य पौधे लगाये गये. क्लब की सदस्यों ने छात्राएं को पर्यावरण संरक्षण में पौधरोपण का महत्व बताया. क्लब की अध्यक्ष नीलम भदानी ने कहा कि प्रकृति और मानव जीवन का अटूट संबंध है. हर पौधा एक जीवन है और हम सभी को मिलकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए. कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल समा परवीन, शिक्षक ललन कुमार पांडेय, अरशद जमाल, अरविंद कुमार, संजय वर्मा, कक्षा नौ की छात्राएं और स्थानीय लोग उपस्थित रहे. पौधों में अमरूद, आम, नीम, पीपल व गुलमोहर सहित अन्य औषधीय और फलदार लगाये गये. सभी ने पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया. अंत में क्लब की सदस्यों ने भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक व पर्यावरण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही. कार्यक्रम में अनीता गुप्ता, शालिनी बैसखियार, सचिव रश्मि कंधवे, रागिनी प्रकाश, मीना गुप्ता, संगीता देवी, मुक्ता गुप्ता, अनीता गुप्ता, सुनीता गुप्ता, अरुणा नाथ आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है