30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :ट्रक में गुप्त चेंबर बना बिहार भेजी जा रही थी 15 लाख की अंग्रेजी शराब, चालक गिरफ्तार

Giridih News :शराब तस्करों के खिलाफ गिरिडीह उत्पाद विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की. अधिकारियों ने निमियाघाट थाना क्षेत्र के पोरदाग में एक खाली ट्रक के गुप्त चेंबर से 200 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की. इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये बतायी जा रही है. शराब लोहे के चेंबर में रखी गयी थी.

उत्पाद विभाग ने निमियाघाट थाना क्षेत्र के पोरदाग में की छापेमारी, पंजाब का रहनेवाला है गिरफ्तार चालक सुखविंदर सिंह

लोहे के चेंबर में छिपा कर रखी गयी थी 200 पेटी शराब

शराब तस्करों के खिलाफ गिरिडीह उत्पाद विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की. अधिकारियों ने निमियाघाट थाना क्षेत्र के पोरदाग में एक खाली ट्रक के गुप्त चेंबर से 200 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की. इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये बतायी जा रही है. शराब लोहे के चेंबर में रखी गयी थी. चेंबर बाहर से नजर नहीं आ रहा था. जब टीम ने संदेह के आधार पर जांच की, तो ट्रक के अंदर बने गुप्त चेंबर में शराब की पेटियां मिलीं. ट्रक चालक कार्रवाई होते देख वाहन से उतर कर भागने लगा. जवानों ने करीब 200 मीटर तक पीछा कर उसे दबोच लिया. गिरफ्तार चालक की पहचान पंजाब के निवासी सुखविंदर सिंह के रूप में हुई. उत्पाद अधीक्षक महेंद्र देव सिंह के निर्देश पर उत्पाद अवर निरीक्षक रवि रंजन ने छापेमारी की. विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप एक ट्रक से पोरदाग होते हुए बिहार भेजी जा रही है. जब्त ट्रक पपरवाटांड़ स्थित उत्पाद कार्यालय लाया गया है. कार्रवाई में उत्पाद अवर निरीक्षक मनीष कुमार, होमगार्ड राम बच्चन यादव, सुरेंद्र यादव, विनोद यादव, जयदेव यादव के साथ-साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel