भाकपा माले के नगवां और माल्डा पंचायत के संयुक्त लोकल सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे. अध्यक्षता प्रखंड सचिव सकलदेव यादव ने की, जबकि संचालन पंसस अकलेश यादव ने किया. पूर्व विधायक ने कहा कि 10 जुलाई से गदर पावर ग्रिड के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा. कहा कि केंद्र की मोदी सरकार संविधान को कुचलने पर तुली हुई है. इस दौरान दोनों पंचायतों से 31 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. इसमें लोकल सचिव केदार यादव और उप सचिव कैलाश यादव नियुक्त किये गये. कार्यक्रम में जिला कमेटी सदस्य नागेश्वर यादव, अरविंद यादव, दिलिप वर्मा, उपेंद्र यादव, कैलाश यादव, राजीव यादव, सुरेश यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है