22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाशिवरात्रि पर गिरिडीह के शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का किया जलाभिषेक

Mahashivratri 2024: गिरिडीह में महाशिवरात्रि पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की कतार सुबह से ही लगनी शुरू हो गयी थी.

Mahashivratri 2024: गिरिडीह-महाशिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार को जिलेभर के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गयी. क्या बूढ़े, क्या बच्चे सभी भक्ति में लीन रहे. हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा जिला गूंजता रहा. गिरिडीह जिले के प्रमुख शिवालय बाबा दुखहरणनाथ व झारखंडधाम में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे. सभी श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा को जलार्पण किया.

शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु
शहरी क्षेत्र के बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर, शास्त्री नगर, बरमसिया, बरवाडीह, मकतपुर, जेपी चौक, बरगंडा, न्यू बरगंडा, कोलडीहा, बड़ा चौक, मोहलीचुआं, भंडारीडीह, अलकापुरी, मोहनपुर, पचंबा, बनियाडीह, सेंट्रलपिट, अकदोनी खुर्द, पपरवाटांडट, महेशलुंडी, करहरबारी समेत सभी शिवालयों को काफी आकर्षक रूप से सजाया गया था. इन मंदिरों में सुबह से लेकर दोपहर तक बाबा भोलेनाथ के भक्तों की कतार लगी रही.

खूब हुई आलू की जलेबी की बिक्री
महाशिवरात्रि को लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिली. महाशिवरात्रि के मौके पर बाजारों लोगों की सबसे पंसदीदा मिठाई आलू की जलेबी की खूब बिक्री हुई. शहरी क्षेत्र के विभिन्न होटलों के अलावा विभिन्न चौक-चौराहों पर आलू के जलेबी के स्टॉल लगाया गया था. बाजारों में आलू के जलेबी 230 रुपये किलो तक बिका.

धनबाद : महाशिवरात्रि आज कोयलांचल के शिवालयों में की गयी खास तैयारी, निकलेगी भोले की बारात

बाबा दुखहरणनाथ मंदिर में उमड़े लोग
महाशिवरात्रि के मौके पर शहरी क्षेत्र में करीब छह किमी की दूरी पर उत्तरवाहिनी उसरी नदी के तट पर स्थित दुखहरणनाथ मंदिर में भी भक्त उमड़ पड़े. यहां सिर्फ गिरिडीह ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिले के लोगों पूजा करने पहुंचे. सुबह से ही पुरोहितों ने धार्मिक अनुष्ठान किया गया. शाम को पूजा के बाद शिव बरात निकली.

निकली बाबा भोलेनाथ की बारात, भूत-पिचाश हुए शामिल
शिवालयों से देर शाम बाबा भोलेनाथ की भव्य और आकर्षक बरात निकाली गयी. बरात में भूत-पिचाश के साथ-साथ कई झाकियां शामिल थीं. श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ की बरात में शामिल हुए. लोगों में काफी उत्साह दिखा.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel