26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना में गजब का खेल, CSC संचालक ने बेटे के खाते में भेज दिए महिलाओं के पैसे

Maiya Samman Yojana Fraud: गिरिडीह जिले में सीएससी संचालक ने मंईयां सम्मान योजना की चार लाभुकों की राशि अपने बेटे के खाते में भेज दी. सीएससी की आईडी रद्द करने को लेकर बीडीओ ने जिला प्रबंधक को पत्र लिखा है.

Maiya Samman Yojana Fraud: गांडेय (गिरिडीह)-मंईयां सम्मान योजना को लेकर गिरिडीह जिले में गड़बड़ी के लगातार नये मामले सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले एक ही खाते में दो लाभुकों की राशि आवंटित होने का मामला सामने आया था. इसकी जांच चल ही रही है कि अब एक ही खाते में चार लाभुकों की राशि भेज दिये जाने का नया मामला सामने आया है. यह खेल कर दिखाया है एक सीएससी संचालक ने. उसने अपने बेटे के बैंक खाते में लाभुकों का पैसा भेज दिया है.

सीएससी की आईडी को रद्द करने की मांग


इस मामले को लेकर बीडीओ ने सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक को पत्र लिख कर उक्त राशि की रिकवरी करने के साथ-साथ गलत ढंग से पोर्टल पर अपने खाता की एंट्री करने के मामले को ले सीएससी की आईडी को रद्द करने की मांग की है. साथ ही चारों लाभुकों की सम्मान राशि की रिकवरी करने की मांग की गयी है.

ऐसे किया गड़बड़झाला


जानकारी के अनुसार प्रखंड के बरमसिया वन पंचायत की चार लाभुक क्रमशः सोनिया देवी, पानोमुनि हेंबम, यशोदा कुमारी एवं रधिया कुमारी के मंईयां सम्मान योजना के आवेदन में सीएससी संचालक कैलाश महतो के बेटे अभय आशीष के खाते का नंबर एंट्री कर दिया गया है. इस कारण चारों लाभुकों की मंईयां सम्मान योजना की राशि अभय आशीष के खाते में भेज दी गयी है.

ये भी पढ़ें: चतरा के पूर्व सांसद ने जिस गांव को लिया था गोद, वहां के ग्रामीण क्यों कर रहे जमीन समाधि सत्याग्रह?

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Mausam: झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश के साथ वज्रपात की आशंका, येलो अलर्ट

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel